तेल अवीव/सना। इजरायल और यमन के हूती विद्रोहियों के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। तेल अवीव एयरपोर्ट पर हूतियों के मिसाइल हमले के बाद इजरायल ने करारा जवाब देते हुए यमन के होदेदा शहर में जोरदार एयरस्ट्राइक की है। इजरायली वायुसेना के 30 लड़ाकू विमानों ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह किया, जिससे पूरा इलाका धुएं के गुबार में तब्दील हो गया।
इजरायल की जवाबी कार्रवाई:
इजरायली सेना ने बताया कि लाल सागर के तट पर स्थित होदेदा बंदरगाह शहर को मुख्य निशाना बनाया गया। हूतियों के मीडिया कार्यालय के अनुसार, अमेरिका और इजरायल ने संयुक्त रूप से सोमवार दोपहर तक कम से कम 6 बड़े हमले किए। बाजिल जिले में एक सीमेंट फैक्टरी को भी निशाना बनाया गया, जहां से हूतियों की रसद आपूर्ति होती थी।
तेल अवीव मिसाइल हमला बना कारण:
रविवार को यमन से दागी गई मिसाइल तेल अवीव के मुख्य हवाई अड्डे के पास गिरी थी, जिससे एयरपोर्ट पर उड़ानों में अव्यवस्था फैल गई। कुछ यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। मैगन डेविड एडोम पैरामेडिक सेवा के अनुसार, चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। इस हमले के बाद कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द या स्थगित कर दी गई थीं।
गाजा-लेबनान मोर्चे पर भी तनाव:
गौरतलब है कि इजरायल पहले ही गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला के साथ संघर्षरत है। ऐसे में हूती हमले ने मध्य पूर्व में इजरायल के खिलाफ तीसरा मोर्चा खोल दिया है।
हूतियों की धमकी के बाद सतर्कता बढ़ी
हूती विद्रोही लगातार यह दावा करते रहे हैं कि वे इजरायल के खिलाफ “फिलिस्तीनियों के समर्थन” में लड़ रहे हैं और उनके पास लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइलें और ड्रोन हैं।