नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अब सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल फैशन की दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। दिलजीत इस बार फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला 2025 में रेड कार्पेट पर वॉक करते नजर आएंगे। इसके साथ ही वह मेट गाला में शिरकत करने वाले पहले मेनस्ट्रीम पंजाबी सिंगर बन जाएंगे।

दिलजीत का ग्लोबल डेब्यू
मेट गाला की शुरुआत 5 मई को न्यूयॉर्क स्थित मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगी। दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए खुद इस बात की पुष्टि की। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था, “First Time” और बैकग्राउंड म्यूजिक में बज रहा था “Met Gala”। अगली ही स्टोरी में उन्होंने सफेद बाथरोब की तस्वीर शेयर की, जिस पर एक रिबन बंधा था और उस पर लिखा था “Met Gala”। इस हिंट के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई।

दिलजीत इस प्रतिष्ठित इवेंट में गूगल पिक्सेल के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर नजर आएंगे। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दिलजीत इस खास मौके पर क्या पहनेंगे।
शाहरुख खान और कियारा आडवाणी भी मेट गाला में
दिलजीत के साथ इस बार मेट गाला में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी शिरकत करेंगे। शाहरुख रविवार की सुबह न्यूयॉर्क पहुंचे, उनके साथ उनकी स्टाइलिस्ट पूजा ददलानी भी देखी गईं। बताया जा रहा है कि शाहरुख इस मौके पर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिज़ाइन किया गया आउटफिट पहनेंगे।

इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मेट गाला 2025 को लेकर भारतीय फैंस का क्रेज चरम पर है। पहली बार ऐसा होगा जब एक ही इवेंट में दिलजीत दोसांझ, शाहरुख खान और कियारा आडवाणी जैसे सितारे एक साथ रेड कार्पेट पर दिखाई देंगे।