छत्तीसगढ़ में अग्निशमन सेवाओं को मिली नई रफ्तार, 18 अत्याधुनिक फायर टेंडर किए गए रवाना
रायपुर। प्रदेश की नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित नगर सेना केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान परिसर से 18 नवीन अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने नवा रायपुर स्थित सेक्टर-13 में नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र सह आवासीय परिसर और माना में नवीन सेनानी कार्यालय का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अत्याधुनिक वाहन आपात स्थितियों में तेज़ और प्रभावी कार्रवाई में सहायक होंगे। “ये पहल न सिर्फ जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि हमारे अग्निशमन जवानों की दक्षता और मनोबल भी बढ़ाएगी,” उन्होंने कहा।
प्रदर्शन और प्रदर्शनी ने दिखाया दम
इस अवसर पर राज्य आपदा मोचन बल एवं अग्निशमन राहत दल ने आगजनी की घटना पर आधारित रेस्क्यू डेमो का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने जवानों की तत्परता की सराहना करते हुए अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
सेवाओं का विस्तार और सशक्तिकरण
DIG श्री अजात शत्रु बहादुर सिंह ने बताया कि अब राज्य में अग्निशमन वाहनों की संख्या बढ़कर 161 हो गई है। रायगढ़, कोरबा, दंतेवाड़ा सहित सात जिलों को ये नए वाहन आवंटित किए गए हैं। साथ ही नवा रायपुर में 5.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार फायर स्टेशन का भी शुभारंभ हुआ।
शहीदों की स्मृति में सुरक्षा सप्ताह
14 अप्रैल को शहीद दिवस और 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के आयोजन की जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि यह सप्ताह शहीद अग्निशमन कर्मियों को समर्पित रहेगा।