भारत और अफ्रीकी देशों के बीच समुद्री सहयोग को मजबूती देने के उद्देश्य से ‘अफ्रीका-भारत महत्वपूर्ण समुद्री सहभागिता (AIKEYM) 2025’ का उद्घाटन तंजानिया के दार-एस-सलाम में हुआ।
इस उद्घाटन समारोह में तंजानिया की रक्षा एवं राष्ट्रीय सेवा मंत्री डॉ. स्टर्गोमेना लॉरेंस टेक्स, भारत के रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ और भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी मौजूद रहे। कार्यक्रम में तंजानिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
डॉ. टेक्स ने समुद्री खतरों से निपटने के लिए साझेदारी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समुद्री सुरक्षा के लिए नवाचार और सूचना साझाकरण पर आधारित स्थायी ढांचा जरूरी है। उन्होंने भविष्य में AIKEYM के आयोजन की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने अफ्रीकी लोकोक्ति का हवाला देते हुए सहयोग की भावना को रेखांकित किया: “यदि आप तेजी से जाना चाहते हैं, तो अकेले जाएं; यदि आप दूर जाना चाहते हैं, तो साथ चलें।” उन्होंने भारत की ‘महासागर’ नीति का उल्लेख करते हुए क्षेत्रीय साझेदारी को आगे बढ़ाने की बात कही।
AIKEYM 2025 में भारतीय नौसेना की ओर से आईएनएस चेन्नई और आईएनएस केसरी ने भाग लिया, वहीं हिंद महासागर जहाज ‘सागर’ भी इस समारोह का हिस्सा रहा। मेहमानों ने इस पर मौजूद मित्र देशों के बहुराष्ट्रीय दल से भी मुलाकात की।