सुकमा घोटाला कनेक्शन: CPI नेता के रिश्तेदार समेत 6 ठिकानों पर ACB-EOW की रेड
सुकमा। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह सुकमा जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़ी है, जिसमें पहले भी कई अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। इस बार की कार्रवाई में सीपीआई नेता के एक रिश्तेदार के निवास समेत पांच तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।
सुकमा और कोंटा में ताबड़तोड़ कार्रवाई
सुकमा और कोंटा में दो-दो स्थानों पर छापेमारी की गई, जबकि एर्राबोर और पलाचलमा में भी तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घरों की तलाशी ली गई। जांच एजेंसियां तेंदूपत्ता बोनस वितरण में अनियमितता और भ्रष्टाचार की आशंका को लेकर दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य खंगाल रही हैं।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले ACB-EOW ने रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा सहित 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान सुकमा में निलंबित DFO अशोक पटेल के घर समेत छिंदगढ़ और कोंटा के दो शिक्षकों के घरों की भी तलाशी ली गई थी। बीजापुर के सहायक आयुक्त के जगदलपुर स्थित मकान पर भी दबिश दी गई थी। उस वक्त रायपुर से पहुंची 13 अधिकारियों की टीम ने यह ऑपरेशन अंजाम दिया था।
DFO अशोक पटेल पहले ही निलंबित
तेंदूपत्ता घोटाले के इस मामले में पहले ही DFO अशोक पटेल को निलंबित किया जा चुका है। जांच एजेंसियों को शक है कि पूरे घोटाले में कई और अधिकारी व कर्मचारी शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
ACB-EOW की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।