हनी सिंह का इंदौर कॉन्सर्ट विवादों में, नगर निगम ने बीच में रोका शो
इंदौर। मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह के ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ का इंदौर कॉन्सर्ट विवादों में फंस गया और प्रशासन ने इसे बीच में ही रोक दिया। आयोजन के दौरान 50 लाख रुपए के एंटरटेनमेंट टैक्स की मांग की गई थी, लेकिन आयोजकों ने केवल 7.75 लाख रुपए ही जमा किए, जिसके चलते नगर निगम ने कॉन्सर्ट के दौरान ही साउंड सिस्टम जब्त कर लिया।
1 करोड़ का साउंड सिस्टम जब्त
नगर निगम की टीम ने इवेंट के दौरान ही कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए का साउंड सिस्टम जब्त कर लिया, जिससे शो को बीच में ही रोकना पड़ा। इस घटना से दर्शकों में भारी नाराजगी देखी गई, क्योंकि शो सिर्फ डेढ़ घंटे ही चला।
टिकट बिक्री पर भी विवाद
मेयर इन काउंसिल के सदस्य निरंजन सिंह चौहान गुड्डू ने बताया कि कुल 3.28 करोड़ रुपए की टिकट बिक्री हुई, जिससे 10% एंटरटेनमेंट टैक्स और एम्यूजमेंट टैक्स देना अनिवार्य था। लेकिन आयोजकों का दावा है कि सिर्फ 80 लाख की टिकट बिक्री हुई और कई कंप्लीमेंट्री पास के रूप में बांट दी गई थीं, जिससे नुकसान हुआ।
दर्शकों में नाराजगी, हनी सिंह का टूर विवादों में
हनी सिंह इस समय अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं, लेकिन इंदौर में बीच में ही शो रुकने से दर्शक गुस्से में हैं। इससे पहले दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट भी विवादों में आया था, और अब हनी सिंह के इवेंट पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
अब पुलिस ने आयोजकों से सभी दस्तावेज मांगे हैं और मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।