राजनांदगांव : राजनांदगांव में शनिवार को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित महापौर और 51 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में इस ऐतिहासिक अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने महापौर मधुसूदन यादव को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहले 19 महिला पार्षदों को शपथ दिलाई गई, जिसके बाद शेष 32 पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सभी को समर्पित भाव से कार्य करना होगा। उन्होंने पार्षदों को प्रेरित करते हुए कहा कि पार्षद पद राजनीति की पहली सीढ़ी है और यह जनसेवा का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

महापौर मधुसूदन यादव ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे राजनांदगांव को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कार्यकाल की समाप्ति तक शहर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।
इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, सांसद महासमुंद रूपकुमार चौधरी, विधायक दुर्ग गजेन्द्र यादव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, पूर्व विधायक विनोद खाण्डेकर, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग समेत अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।