अकलतरा नगर पंचायत में गौण खनिज राजस्व से कराए गए कार्यों में गड़बड़ी, मंत्री अरुण साव ने मानी अनियमितता
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में अकलतरा नगर पंचायत में गौण खनिज राजस्व से कराए गए कार्यों का मामला उठा, जिस पर विभागीय मंत्री अरुण साव ने अनियमितताओं को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि नियम विरुद्ध तरीके से कार्यों को टुकड़ों में बांटकर कराया गया, जिससे गड़बड़ी हुई।
मंत्री ने जानकारी दी कि इस मामले में अब तक 6 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, जबकि एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया अभी जारी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इस कार्य में 213 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।