चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 6.3% रहने का अनुमान: एसबीआई
नई दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ताजा अनुमान जारी किया है। एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2024-25 में देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने की संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है। बैंक ने यह भी संकेत दिया कि देश में निजी निवेश और उपभोग के बेहतर प्रदर्शन के चलते यह वृद्धि दर बनी रहेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि विनिर्माण, सेवा और कृषि क्षेत्र में संतुलित विकास होने से जीडीपी की यह दर संभव हो सकती है। हालांकि, वैश्विक आर्थिक मंदी, भू-राजनीतिक तनाव और घरेलू महंगाई जैसी चुनौतियां आगे भी बनी रह सकती हैं।
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी हाल ही में अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में 2024-25 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.5 प्रतिशत रखा था। ऐसे में एसबीआई का नया आकलन इस अनुमान से थोड़ा कम है, लेकिन यह अब भी भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति को दर्शाता है।
(यह खबर आर्थिक विशेषज्ञों और रिपोर्ट्स पर आधारित है।)