5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने वाला है. दरअसल अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा’ साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. दर्शक इस फिल्म के सीक्वल का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब फैंस का यह इंतजार खत्म होने वाला है. बता दें कि ‘पुष्पा 2’ को टक्कर देने के लिए विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छावा की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि ‘छावा’ के मेकर्स अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को मिल रही हाइप से डर गए है और इस कारण उन्होंने यह फैसला लिया है.
‘छावा’ की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन
बता दें कि लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ इस साल 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस मूवी की रिलीज डेट को अगले साल के लिए टाल दिया गया है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है. ट्वीट के मुताबिक अब यह फिल्म अगले साल 19 फरवरी को रिलजी होगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा की नई रिलीज डेट का अनाउंसमेंट हो गया है. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के दिन 19 फरवरी को रिलीज होगी.’ बता दें कि ‘छावा’ फिल्म में शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी महाराज की कहानी को दिखाया जाएगा. लक्ष्मण उतेरकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.
छावा के बिजनेस में सेंध लगाती ‘पुष्पा 2’
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को मिल रही हाइफ को देखकर लग रहा था कि यह तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म कहीं ना कहीं विक्की कौशल की ‘पुष्पा 2’ के बिजनेस में सेंध लगाती, इस कारण मेकर्स ने फैसला लेते हुए इस क्लैश को टाल दिया है.