रायपुर। राजिम में मितानिन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाली मितानिनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू रहे, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर और स्थानीय पार्षदों ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाई।
सम्मान समारोह में मितानिनों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक रोहित साहू ने कहा कि मितानिन बहनें विपरीत परिस्थितियों में भी घर-घर जाकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती हैं। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान मितानिनों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने मितानिनों के अथक समर्पण को नमन किया।

भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मितानिन केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि वे ग्रामीण समुदाय और स्वास्थ्य तंत्र के बीच एक मजबूत सेतु हैं। उनके प्रयासों से टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और कुपोषण उन्मूलन जैसे अभियानों में सफलता मिली है। सम्मान पाकर मितानिनों के चेहरे पर खुशी और गर्व झलक रहा था।
इस अवसर पर पार्षद सुमिंत्रा निराला, देवकी साहू, संतोषी श्रीवास्तव, भुवनेश्वरी साहू, बीएमओ स्नेहलता हुमने सहित ब्लॉक के सभी मितानिन दीदी नगर वासी उपस्थित थे। मितानिनों ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक लगन व उत्साह के साथ समाज सेवा करने की प्रेरणा देता है।
