ग्राम पंचायत चुकतीपानी के आमानकान में बुधवार को आयोजित ग्राम जोहार अभियान के बाद कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. भगत ने बाजारडांड़-चुकतीपानी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने बच्चों के कक्षाओं में पहुंचकर पढ़ाई की स्थिति देखी। उन्होंने बच्चों से पहाड़ा पढ़वाया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। अधिकारियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पेन, पेंसिल, नोटबुक और चॉकलेट भी वितरित किए।
इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर नन्हे-मुन्नों से मुलाकात की। उन्होंने आंगनबाड़ी में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर भी वितरित किए।
अभियान के दौरान कलेक्टर-एसपी की उपस्थिति से बच्चों में उत्साह देखने को मिला और ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की।
