सरकार की निशुल्क सुविधाओं से तीर्थयात्रियों को मिलेगा रामलला व काशी विश्वनाथ के दर्शन का अवसर
रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत आज भारत गौरव स्पेशल ट्रेन राजनांदगांव से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस मौके पर सांसद संतोष पांडे, छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा और महापौर मधुसूदन यादव ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
दुर्ग स्टेशन पर विधायक ललित चंद्राकर ने तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। स्टेशन पर माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा। जिला प्रशासन, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और IRCTC के अधिकारियों ने यात्रियों का भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की थाप और जयकारों के बीच यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
तीर्थयात्रियों ने भी अपनी खुशी व्यक्त की। यात्री भोला राम यादव ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। वहीं अमरौतिन बाई ने स्टेशन पर मिले सम्मान और श्रद्धा भाव से खुद को भावुक बताया। बुजुर्ग केजा बाई ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल को “श्रवण बेटा” बताकर यात्रा कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
यात्रा के दौरान अयोध्या धाम में रामलला के साथ-साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन भी कराए जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आने–जाने, रहने, भोजन, ठहराव और चिकित्सा सुविधाएं पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, समाज कल्याण विभाग और रेलवे के कर्मचारी सेवा में लगातार तत्पर रहे।
