दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें दावा किया गया कि परिसर में तीन बम रखे गए हैं और दोपहर 2 बजे तक जगह खाली करने को कहा गया। पत्र में पाकिस्तानी ISI से जुड़े लोगों का भी ज़िक्र था और चेतावनी दी गई थी कि नमाज़ के बाद जज कक्ष में विस्फोट होगा।
फौरन सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं और हाईकोर्ट परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू किया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आधिकारिक बयान जल्द जारी किया जाएगा।
इसी बीच, मुख्यमंत्री सचिवालय, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस को भी बम धमकियों के पत्र मिले। जांच के बाद इन्हें अफवाह करार दिया गया। मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत बम निरोधक दस्ते (BDDT) ने तीनों जगह तलाशी ली।