अमलेश्वर। नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए वार्ड क्रमांक 8 और 11 में डस्टबिन का वितरण किया गया। इस दौरान वार्डवासियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
नगर पालिका परिषद ने स्पष्ट किया कि डस्टबिन उन्हीं मकान मालिकों को प्रदान किए गए हैं जिन्होंने समय पर अपना मकान कर (टैक्स) जमा किया है। यह डस्टबिन गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण के लिए बांटे गए हैं, जिससे स्वच्छता व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
वितरण कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, वार्ड पार्षद डोमन यादव, पालिका अधिकारी अतिख खान सहित कर्मचारी योगेश साहू, लक्की साहू और प्रशांत साहू मौजूद रहे।