कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में संचालित “संध्या चौपाल” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम पंचायत कुदरी में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधूरे आवास निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने का सुझाव दिया।
ग्राम कुदरी में कुल 253 आवास स्वीकृत हैं, जिनमें से 101 आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष अधूरे आवासों को 30 सितंबर तक पूरा कराने का लक्ष्य तय किया गया है।
इस अवसर पर सरपंच ने दीपावली पर्व पर होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम में सीईओ श्री रावटे को आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
कार्यक्रम में जनपद सीईओ नम्रता शर्मा, सरपंच, उप सरपंच, पंचगण, आवास हितग्राही एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।