काबुल/जालालाबाद। अफगानिस्तान के नंगरहर प्रांत में रविवार देर रात 1 सितंबर 2025 को आए भूकंप ने भयावह तबाही मचा दी। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई और इसका केंद्र जालालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व, मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इस आपदा में अब तक 622 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 1000 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
आधी रात को दहला पूर्वी अफगानिस्तान
स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आए इस भूकंप के झटके पाकिस्तान की सीमा तक महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने भी इसकी तीव्रता 6.0 बताई है। पहला झटका खत्म होने के महज 20 मिनट बाद 4.5 तीव्रता का आफ्टरशॉक आया और थोड़ी देर बाद 5.2 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया।
सबसे ज्यादा तबाही जालालाबाद और आसपास
नंगरहर स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अजमल दर्वाइश के अनुसार, सबसे ज्यादा मौतें और घायल जालालाबाद और उसके नजदीकी इलाकों में दर्ज किए गए हैं। हजारों लोग मलबे में फंसे हुए हैं और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भयावह वीडियो
भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें इमारतों के गिरने, लोगों के चीख-पुकार और चारों तरफ फैली तबाही के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं। इन वीडियो को देखकर कोई भी सिहर उठेगा।
भारत ने जताई संवेदना, मदद का आश्वासन
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान में आए इस भूकंप पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा “अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आए विनाशकारी भूकंप ने गहरी चिंता पैदा कर दी है। भारत इस संकट की घड़ी में अफगान जनता के साथ खड़ा है और हरसंभव मदद के लिए तैयार है। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।”
1- भूकंप के बाद अपनों को ढूंढते लोग
2- हादसे के बीच मारे गए लोगों का वीडियो
3- मलबे में दबे हुए लोगों को निकालते लोग
4- भूकंप के बाद घायलों को ईलाज के लिए ले जाते लोग