नई दिल्ली। ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम Flipkart Black लॉन्च कर दिया है। यह प्रोग्राम Amazon Prime को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है और यूजर्स को कई विशेष लाभ प्रदान करेगा। Flipkart के पहले से मौजूद Flipkart VIP और Flipkart Plus लॉयल्टी प्रोग्राम की तुलना में Flipkart Black और भी ज्यादा प्रीमियम अनुभव देगा।
Flipkart Black की कीमत
Flipkart Black की एनुअल मेंबरशिप की कीमत सामान्य रूप से ₹1499 है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे सिर्फ ₹990 में खरीदा जा सकता है। वहीं Flipkart VIP मेंबरशिप ₹799 प्रति वर्ष है। इसका मतलब यह है कि ब्लैक मेंबरशिप के लिए यूजर्स को लगभग दोगुना खर्च करना पड़ेगा, लेकिन इसके साथ मिलने वाले फायदे भी काफी आकर्षक हैं।
Flipkart Black के फायदे
- Flipkart और Flipkart मिनट्स पर हर ऑर्डर पर 5% सुपरकॉइन कैशबैक (₹100 तक)
- हर महीने 800 सुपरकॉइन तक कमाई की सुविधा
- YouTube Premium सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मुफ्त, एड-फ्री वीडियो अनुभव के साथ
- प्रीमियम गैजेट्स और ब्रांड्स पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स
- अर्ली सेल एक्सेस और प्रायोरिटी कस्टमर सपोर्ट
कैशबैक और सुपरकॉइन
सुपरकॉइन Flipkart की रिवॉर्ड करेंसी है, जिसमें 1 सुपरकॉइन की कीमत 1 रुपये के बराबर होती है। उदाहरण के तौर पर, यदि यूजर के पास 50 सुपरकॉइन हैं तो वह 50 रुपए का कैशबैक या छूट प्राप्त कर सकता है।