गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में सांसद और फिल्म अभिनेता रविकिशन द्वारा संसद में महंगाई के मुद्दे को समोसे के माध्यम से उठाने की चर्चा अब राजनीतिक विवाद का रूप ले चुकी है। इसी कड़ी में सपा के जिलाध्यक्ष और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नेता अविनाश तिवारी ने पूरे शहर में रविकिशन के पोस्टर लगवाए।
पोस्टरों में रविकिशन के हाथ में बड़ा सा समोसा दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा है कि गोरखपुर के ज्वलंत और अतिगंभीर मुद्दे—आलू के समोसे को संसद में उठाने के बाद रविकिशन शुक्ल को ‘सांसद रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित होने पर बधाई। इसके साथ ही पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि अगर गोरखपुर में जलजमाव और बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया जाता तो 8 वर्षीय बच्ची आफरीन की नाले में डूबने से हुई मौत नहीं होती।
घटना तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरवा मोहल्ले की है। सोमवार शाम को 8 वर्षीय आफरीन मदरसे से पढ़ाई करके लौट रही थी, तभी तेज बारिश के कारण नाले में पानी भर गया। पैर फिसलने से वह नाले में गिर गई। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत नाले से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इस पोस्टर अभियान के माध्यम से सपा ने रविकिशन के संसद में उठाए गए ‘समोसा मुद्दे’ को हास्यास्पद बताते हुए नगर में जलजमाव और बच्चों की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित किया।
गोरखपुर में यह विवाद राजनीतिक बहस का नया केंद्र बन गया है, जहां रविकिशन की संसद में की गई हरकत और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही दोनों पर जनता की नजर बनी हुई है।