बस्तर जिले के विकासखण्ड-बस्तर अंतर्गत कोसारटेडा मध्यम सिंचाई जलाशय परियोजना की मुख्य नहर में फरसागुड़ा उद्वहन सिंचाई योजना के निर्माण को राज्य शासन ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए 11 करोड़ 97 लाख 60 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
परियोजना से लाभ
योजना पूर्ण होने पर उद्वहन सिंचाई के माध्यम से 530 हेक्टेयर खरीफ और 355 हेक्टेयर रबी सहित कुल 885 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इससे किसानों को सालभर पर्याप्त सिंचाई का लाभ मिलेगा और कृषि उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
यह योजना अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत वित्तपोषित होगी। वित्त विभाग ने 4 अगस्त 2025 को स्वीकृति दी है। तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें 75% बाधारहित भूमि उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
निर्माण कार्य स्वीकृत राशि व समयसीमा के भीतर पूरा करना होगा। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच होगी और किसी भी कमी पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निविदा प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी।
फरसागुड़ा उद्वहन सिंचाई योजना से बस्तर जिले के किसानों को खरीफ और रबी दोनों मौसम में भरोसेमंद जल स्रोत मिलेगा, जिससे उनकी आमदनी और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।