गूगल के पूर्व अधिकारी की चेतावनी: 2027 से शुरू होगा एआई का बुरा दौर, नौकरियां होंगी खत्म
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने जहां इंसानी जिंदगी को आसान बनाया है, वहीं इसके खतरे भी तेजी से सामने आ रहे हैं। गूगल के पूर्व एग्जीक्यूटिव मो गॉडट (Mo Gawdat) ने भविष्यवाणी की है कि साल 2027 से एआई का बुरा दौर शुरू होगा, जो अगले 15 सालों तक इंसानों के लिए कठिनाई लेकर आएगा।
मो गॉडट ने डायरी ऑफ CEO पॉडकास्ट में कहा कि आने वाले समय में व्हाइट कॉलर जॉब्स पर सबसे बड़ा खतरा मंडरेगा। उन्होंने अपनी स्टार्टअप कंपनी Emma.love का उदाहरण देते हुए बताया कि पहले ऐसे काम के लिए 350 लोगों की जरूरत होती थी, लेकिन अब सिर्फ 3 लोग इसे संभाल रहे हैं, बाकी का काम एआई कर रहा है।
उनके अनुसार, एआई का फायदा केवल अमीर और शक्तिशाली लोगों को मिलेगा, जबकि आम लोगों की नौकरियां खत्म होंगी। इसका असर इतना गहरा होगा कि लोग न सिर्फ रोज़गार, बल्कि जीवन का उद्देश्य भी खो देंगे। इससे मानसिक समस्याएं, अकेलापन और सामाजिक विभाजन बढ़ेगा, और मिडिल क्लास खत्म हो जाएगी।
गॉडट ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो एआई इंसानों को “नरक” जैसा दौर दिखा सकता है।