उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को कुदरत ने कहर बरपाया। धराली गांव में बादल फटने के बाद अचानक आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हादसे का एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई देता है कि कैसे कुछ ही सेकेंड में पूरा क्षेत्र मलबे में तब्दील हो गया। तेज बहाव, चीख-पुकार और मलबे की लहरें… हर दृश्य रूह कंपा देने वाला है।
मलबे में दब गए लोग, भागने तक का मौका नहीं मिला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग होटल और गेस्ट हाउस से बदहवास हालत में भागते दिख रहे हैं। तभी तेज बहाव वाला मलबा कुछ ही पलों में उन पर टूट पड़ता है। वीडियो बना रहा शख्स लोगों को चेतावनी देता सुनाई देता है, लेकिन तब तक कई लोग पानी और मलबे में फंस चुके होते हैं। इस दर्दनाक दृश्य को देख किसी का भी दिल दहल जाए।
चार लोगों की मौत, दर्जनों अब भी लापता
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 से 12 लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं। प्रशासन को नेटवर्क बाधित होने के कारण सही जानकारी जुटाने में कठिनाई आ रही है।
बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी
जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, राहत एवं बचाव टीमों को तुरंत सक्रिय किया गया। हर्षिल से आर्मी की टीम, ITBP की दो टीमें, SDRF और NDRF के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। साथ ही NDRF की तीन अतिरिक्त टीमें बड़कोट, देहरादून और मनैरा से रवाना की गई हैं।
सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दुख जताते हुए कहा कि धराली में बादल फटने से हुए भारी नुकसान की खबर बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने बताया कि SDRF, NDRF और जिला प्रशासन की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रभावितों की सुरक्षा की प्रार्थना की है और कहा कि वे लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं।
पुलिस ने दी चेतावनी
उत्तरकाशी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नदी के किनारे न जाएं और बच्चों व मवेशियों को भी दूर रखें। पुलिस, SDRF और आर्मी के जवान फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है।