रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के लगातार प्रयासों का बड़ा असर सामने आया है। रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130) पर सांकरा के पास अब अंडरपास (Underpass) का निर्माण किया जाएगा। यह स्थान लंबे समय से ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित था, जहां लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही थीं। अब यहां अंडरपास बनने से लोगों को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं का खतरा खत्म होगा।
रायपुर-सिमगा खंड को मिली बड़ी सौगात
रायपुर से सिमगा के बीच के हाईवे खंड में इस अंडरपास की लंबे समय से मांग की जा रही थी। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की ओर से बार-बार इस विषय को उठाया गया, लेकिन इसे सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय स्तर पर गंभीरता से प्रस्तुत किया।
उनके प्रयासों के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा सांकरा में अंडरब्रिज निर्माण को स्वीकृति दे दी गई है।
क्या होगा फायदा?
- ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएं होंगी कम
- स्थानीय गांवों के रहवासियों को सुरक्षित आवागमन का मिलेगा साधन
- हाईवे पर जाम और ट्रैफिक रुकावटों में कमी
- रायपुर-सिमगा खंड पर सफर होगा ज्यादा सुरक्षित और सहज
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा:
“यह सिर्फ एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि सैकड़ों लोगों की जान की सुरक्षा का सवाल है। सांकरा में अंडरपास की स्वीकृति से वहां के नागरिकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।”
इस परियोजना की स्वीकृति के साथ ही अब निर्माण कार्य की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। स्थानीय लोगों ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल का आभार जताते हुए कहा कि उनकी पहल ने वर्षों पुरानी मांग को साकार कर दिया है।
यह अंडरपास रायपुर-बिलासपुर जैसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।