रायपुर : अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई, शराब पीकर स्कूल आने वाले प्रभारी प्राचार्य निलंबित
छात्रों से अवैध वसूली और अमर्यादित व्यवहार की शिकायत पर हुआ निलंबन
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार विकासखंड स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अर्जुनी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य खूबचंद सरसीहा को अनुशासनहीनता, अमर्यादित व्यवहार और छात्रों से अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरसीहा पर शराब पीकर विद्यालय आने, विद्यार्थियों और उनके पालकों से एडमिशन के नाम पर पैसे लेने, कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और अमर्यादित व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगे थे। इन शिकायतों की जांच विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबन की अनुशंसा की गई, जिसे स्वीकारते हुए संचालक लोक शिक्षण ने तत्काल प्रभाव से सरसीहा को निलंबित कर दिया है।
प्राचार्य सरसीहा को निलंबन के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कसडोल में मुख्यालय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
प्रशासन ने यह सख्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन को ध्यान में रखते हुए की है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों के हितों और शैक्षणिक वातावरण के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।