मुंबई: मशहूर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर Ashish Chanchlani ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करते हुए एक्ट्रेस Elli AvrRam के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एली को बाहों में उठाए हुए एक बेहद प्यारी और इमोशनल तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में सिर्फ एक शब्द था – “Finally”। यह एक शब्द फैंस के लिए बहुत कुछ कह गया।
पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस से लेकर सेलेब्स तक सब ने बधाइयों की झड़ी लगा दी। इस तस्वीर ने उनके रिश्ते को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया।

सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं और फैंस की बधाइयां
आशीष की इस रोमांटिक पोस्ट पर नील नितिन मुकेश ने रेड हार्ट इमोजी कमेंट किया, तो पुलकित सम्राट ने लिखा, “बधाई हो!” वहीं आरजे महवश अमीना ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “मैं अब भी ‘Finally’ के बाद की लाइन का इंतज़ार कर रही हूं।”
फैंस भी इस खबर से बेहद उत्साहित नजर आए। किसी ने लिखा, “रुस्तम जी ने चुपचाप बाज़ी मार ली!”, तो कोई बोला, “पार्टी कब और कहां है?”

आशीष चंचलानी का वर्कफ्रंट
यूट्यूब पर करोड़ों फॉलोअर्स रखने वाले आशीष अपने ह्यूमर और रिलेटेबल कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल वे अपनी आने वाली सीरीज ‘एकाकी’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। यह सीरीज उनकी पारंपरिक कॉमिक इमेज से हटकर हॉरर और कॉमेडी का यूनिक मिक्स है। दिलचस्प बात ये है कि आशीष इस प्रोजेक्ट में लेखक, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता की भूमिका निभा रहे हैं।
कौन हैं एली अवराम?
एली अवराम एक स्वीडिश-ग्रीक मूल की एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने भारत में अपने करियर की शुरुआत ‘बिग बॉस सीजन 7’ से की थी। इसके बाद वे ‘मिकी वायरस’, ‘किस किसको प्यार करूं’, ‘नाम शबाना’ और ‘गुडबाय’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एली अपनी ग्लैमरस लुक्स, डांसिंग स्किल्स और स्टाइलिश अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं।
क्या आशीष-एली की जोड़ी रील से रियल तक पहुंचेगी?
इस पोस्ट के साथ जहां दोनों के रिश्ते की पुष्टि हो चुकी है, वहीं फैंस अब उनके साथ और तस्वीरें और शायद किसी खास अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि ये जोड़ी निजी और प्रोफेशनल ज़िंदगी में कितना आगे बढ़ती है।