सीजन 12 की हुई आधिकारिक घोषणा, करोड़ों की नीलामी के बाद अब मैदान में दिखेगा असली मुकाबला
प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2025 के 12वें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है। आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने इसकी पुष्टि कर दी है। गतविजेता हरियाणा स्टीलर्स अपने पहले खिताब की रक्षा के लिए एक बार फिर मैदान में उतरने जा रही है।
खिलाड़ियों की नीलामी में बने रिकॉर्ड
इस सीजन की नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में संपन्न हुई थी। खास बात यह रही कि इस बार 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक के करार हासिल किए, जिससे पीकेएल ने नई ऊंचाई हासिल की। इससे यह साफ है कि इस बार मुकाबले और भी ज़्यादा रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होंगे।
लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी का बयान
मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और पीकेएल कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा,
“सीजन 12 की शुरुआत की तारीख का खुलासा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। रिकॉर्ड तोड़ नीलामी के बाद यह हमारा अब तक का सबसे प्रतिस्पर्धी सीजन बनने जा रहा है। हम कबड्डी प्रेमियों को रोमांच से भरपूर एक और बेहतरीन सीजन देने के लिए तैयार हैं।”
कब और कहां देखें मैच?
- लीग की शुरुआत: 29 अगस्त 2025
- लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- डिजिटल स्ट्रीमिंग: JioCinema और Disney+ Hotstar पर
PKL 2025 की खास बातें
- प्रो कबड्डी लीग का 12वां संस्करण
- 10 खिलाड़ियों ने पार किया 1 करोड़ का आंकड़ा
- हरियाणा स्टीलर्स करेगी खिताब का बचाव
- 2014 से अब तक भारत की सबसे लोकप्रिय खेल लीगों में शामिल
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई नई टीम इस बार चैंपियन बनती है या हरियाणा स्टीलर्स अपना दबदबा बनाए रखती है।