नई दिल्ली | 12 जुलाई 2025 एलन मस्क के नेतृत्व वाली सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में अपने पेड सब्सक्रिप्शन प्लान्स के शुल्क में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने मोबाइल ऐप पर प्रीमियम अकाउंट का मासिक शुल्क 900 रुपये से घटाकर 470 रुपये कर दिया है, जो लगभग 48 प्रतिशत की कमी है।
नई दरें इस प्रकार हैं:
- मोबाइल पर प्रीमियम प्लान: 900 रुपये → 470 रुपये प्रति माह
- वेबसाइट पर प्रीमियम प्लान: 650 रुपये → 427 रुपये प्रति माह
- सामान्य वेब यूजर के लिए मासिक शुल्क: 243.75 रुपये → 170 रुपये
- सामान्य यूजर का वार्षिक शुल्क: 2,590 रुपये → 1,700 रुपये
- प्रीमियम प्लस मोबाइल प्लान: 3,470 रुपये → 2,570 रुपये प्रति वर्ष
प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सेवाओं के ग्राहकों को उनके नाम या यूज़र आईडी के आगे ‘चेकमार्क’ दिया जाता है, जिससे उनकी प्रोफाइल आधिकारिक रूप से प्रमाणित होती है।
कंपनी द्वारा की गई यह कटौती भारत में अधिक यूजर्स को प्रीमियम सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।