कुआलालंपुर: मलेशिया में चल रहे एक सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हुआ। MITSATOM 2025 नामक नियमित सैन्य अभ्यास के दौरान एक Airbus AS355N मॉडल का हेलिकॉप्टर अचानक तकनीकी खराबी के कारण नियंत्रण खो बैठा और सुंगाई पुलाई इलाके में नदी में जा गिरा।
हादसे के समय हेलिकॉप्टर में पायलट समेत कुल पांच क्रू मेंबर्स सवार थे। राहत की बात ये है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि सभी को चोटें आई हैं और उन्हें जोहोर बारू के सुल्ताना अमीना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
मलेशियाई अधिकारियों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने सुबह 9:51 बजे तंजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन से उड़ान भरी थी। कुछ ही मिनटों के भीतर तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पायलट को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। लेकिन हालात तेजी से बिगड़े और हेलिकॉप्टर सीधे नदी में जा गिरा।
30 साल पुराना था हेलिकॉप्टर
यह हेलिकॉप्टर लगभग 30 साल पुराना था और फ्रांस में बना Airbus AS355N लाइट यूटिलिटी सिंगल-रोटर मॉडल था, जिसे मलेशियाई पुलिस को 1996 में डिलीवर किया गया था। इस हेलिकॉप्टर को बदलने के लिए नवंबर 2023 में नए टेंडर भी जारी किए जा चुके थे।
वीडियो वायरल, जांच शुरू
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर अचानक गिरा और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। समुद्री पुलिस और रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित निकाला। अब इस हादसे की जांच एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जा रही है।