रायपुर, खरीफ सीजन की बुआई के बीच रायपुर जिले के किसानों को बड़ी राहत मिली है। लगातार हो रही बारिश के बीच जिला प्रशासन द्वारा किसानों की जरूरत को देखते हुए सहकारी समितियों के माध्यम से खाद और बीज की सुचारू आपूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशों के अनुरूप डीएपी, यूरिया, पोटाश सहित उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
अब तक जिले के किसानों को 23015.80 क्विंटल बीज और 28260 मेट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है। सेवा सहकारी समितियों में यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनपीके, सिंगल सुपर फॉस्फेट, नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसे उर्वरकों का भंडारण किया गया है और यह वितरण कार्य लगातार जारी है।
सांकरा ज. के किसान पंकज कुमार देशमुख ने बताया कि उन्होंने समिति से 9 बोरी डीएपी और 9 बोरी यूरिया प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि समय पर खाद और बीज मिलने से उन्हें खेती कार्य में काफी सुविधा हो रही है और इस बार अच्छे उत्पादन की उम्मीद है।
उन्होंने शासन की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषक उन्नति योजना, और 21 क्विंटल धान खरीदी जैसी योजनाओं की सराहना करते हुए शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है और वे पहले की तुलना में अधिक सशक्त हुए हैं।