धरसींवा, ग्राम पंचायत मुरेठी में कैंसर की रोकथाम और जागरूकता के उद्देश्य से एक निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्राम की नवनिर्वाचित सरपंच रूखमणी उमेश निषाद की पहल पर गोदावरी पावर एंड इस्पात एवं बालको कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।

इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता प्राप्त की। सरपंच रूखमणी निषाद ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए मितानिन दीदियों, डॉक्टरों, गोदावरी इस्पात की सीएसआर टीम और बालको कैंसर हॉस्पिटल की पूरी टीम का आभार जताया।

कार्यक्रम में मितानिन दीदी हेमप्रभा यदु, यशोदा यदु, गौरी निषाद, रेणुका साहू सहित ग्राम के कई सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे। बिंदु ध्रुव मैडम और गायकवाड़ मैडम सोण्डरा स्वास्थ्य केंद्र से आए हुए थे, वहीं गोदावरी टीम से संजू साहू, रवि और उनकी टीम तथा बालको कैंसर हॉस्पिटल से अनुप्रिया मैडम और उनकी मेडिकल टीम ने ग्रामीणों की जांच की।
इस अवसर पर सभी डॉक्टरों को सम्मानित भी किया गया, जो गोदावरी इस्पात की ओर से किया गया एक सराहनीय प्रयास था। सरपंच प्रतिनिधि उमेश निषाद ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा।

गांववासियों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस शिविर को एक सफल और प्रेरणादायी आयोजन बना दिया।