भरतपुर जनपद पंचायत में जल संरक्षण को लेकर ‘‘मोर गांव मोर पानी’’ महाअभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत भरतपुर के सभाकक्ष में क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री मायाप्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्री हीरालाल मौर्य, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमंती सिंह, अनीता चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह, जनपद सदस्य श्रीमती भारती बेनवंश, फूलबाई, रीना सिंह, अर्पिता सिंह, सविता गोंड़ समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
वक्ताओं ने ‘‘मोर गांव मोर पानी’’ अभियान के उद्देश्यों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि यह सिर्फ जल संरक्षण का प्रयास नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल आपूर्ति की नींव है। ग्रामीणों को जल संचयन, प्रबंधन और जल स्रोतों के संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ‘‘पानी की एक-एक बूंद बचाओ, कल को सुरक्षित करो’’ और ‘‘जल बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन और कल बचाओ’’ जैसे प्रेरक नारों और अभियानों की जानकारी देकर लोगों को प्रोत्साहित किया गया। ग्रामीणों ने इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीणों की भागीदारी और उत्साह उल्लेखनीय रहा।