पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सरेंडर करने वालों में महिला नक्सली भी शामिल
सुकमा, 27 मई 2025 – छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। यहां कुख्यात नक्सली नेता हिडमा के साथ काम कर चुके 18 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर कुल 39 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
एसपी किरण चव्हाण के सामने किया सरेंडर
सुकमा पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण के समक्ष इन सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वालों में 1 महिला नक्सली भी शामिल है। ये सभी लंबे समय से दक्षिण बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे। इनमें डिवीजन प्लाजा बटालियन नंबर 1 के 4 शीर्ष हार्डकोर नक्सली भी हैं।
इन नक्सलियों पर था इतना इनाम:
- 2 नक्सलियों पर – 8-8 लाख रुपये
- 2 अन्य पर – 5-5 लाख रुपये
- 6 नक्सलियों पर – 2-2 लाख रुपये
- शेष अन्य पर भी विभिन्न इनाम राशि घोषित थी
सरकार की पुनर्वास नीति का असर
सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों द्वारा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार बनाए जा रहे कैंप और नक्सलियों की अमानवीय व दमनकारी विचारधारा से त्रस्त होकर उन्होंने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।
स्थानीय आदिवासियों पर हो रहे भेदभाव, शोषण और हिंसा के विरोध में भी यह सरेंडर अहम माना जा रहा है। लगातार बदलते माहौल और सरकार की योजनाओं का सकारात्मक असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है।
यह खबर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक मजबूत संकेत है और सरकार की नीति एवं सुरक्षा बलों के प्रयासों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।