Raipur Corona Alert: राजधानी में एक पॉजिटिव केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोविड-19 ने एक बार फिर दस्तक दी है। शहर के लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका इलाके में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस खबर से स्वास्थ्य विभाग और MMI नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया है। राज्य कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज को तत्काल आइसोलेट कर कोविड प्रोटोकॉल के तहत इलाज शुरू कर दिया गया है।
रूटीन जांच में हुआ खुलासा
बताया गया है कि मरीज को सर्दी-खांसी के लक्षण थे और वह रूटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचा था। लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने कोविड टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज को तुरंत अस्पताल के सिंगल वार्ड में भर्ती किया गया, जहां विशेष चिकित्सा व्यवस्था के तहत उसका उपचार चल रहा है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।
तेजी से की गई प्रतिक्रिया
स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के परिजनों और संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। डॉ. सोनवानी ने कहा कि संक्रमण को स्थानीय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
जनता से सावधानी बरतने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत जांच कराएं। विभाग ने स्थिति पर पूरी निगरानी रखने की बात कही है।